September 28, 2024

त्योहारी सीजन के बीच कोरोना के मामलों में इजाफा, 24 घंटों में मिले 2786 नए केस

0

नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस केसों में त्योहारी सीजन के बीच इजाफा देखने को मिल रहा है। 12 अक्टूबर के मुकाबले गुरुवार 13 अक्टूबर को कोविड-19 के दैनिक केसों में बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 13 अक्टूबर के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में 2,786 नए केस दर्ज हुए हैं। इस दौरान 12 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। बीते 24 घंटों में 2,557 मरीज ठीक हो गए हैं। पिछले दिन के मुकाबले कोरोना एक्टिव केसों में भी 217 मरीजों की वृद्धि दर्ज की। फिलहाक कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 26,509 हो गई है। कोरोना रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत सक्रिय मामलों से विश्व स्तर पर सबसे अधिक प्रभावित देशों में भारत 40वें नंबर पर है। देश में कुल कोरोना केसों की संख्या 44,621,319 हो गई है। कोरोना से कुल हुई मौतों का आंकड़ा 5,28,847 है। देश में कुल कोरोना रिकवरी केसों की संख्या 44,065,963 है। देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है।

 देश में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े क्या हैं?
देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 21,915,39,281 वैक्सीन की खुराक दी गई है। भारत में पिछले 7 दिनों में 16,856 नए कोरोना केस सामने आए हैं। देश में अब तक कोरोना सैंपल के लिए कुल टेस्ट 897,877,536 किए गए हैं। पिछले एक दिनों में 257,965 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। किन पांच राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक केस? भारत में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (8125845), केरल (6815057), कर्नाटक (4066176), तमिलनाडु (3587861), और आंध्र प्रदेश (2338585) है।

 सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केसों वाले राज्य हैं, केरल (4916), तमिलनाडु (4346), कर्नाटक (2848), असम (2703) और महाराष्ट्र (2455) है। भारत में कोरोना से सबसे अधिक जिन राज्यों में अब तक मौतें हुई हैं, वो हैं, महाराष्ट्र (148366), केरल (71278), कर्नाटक (40288), तमिलनाडु (38048), और दिल्ली (26506) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *