नई शिक्षा नीति में BU के 70 फीसदी स्टूडेंट्स BA में फेल
भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति के तहत बीए प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। नई शिक्षा नीति प्रोफेसरों को समझ नहीं आ रही है, जिसके कारण वे विद्यार्थियों को पूरे एक साल सही से अध्ययन तक नहीं करा सके हैं। इसके चलते बीयू के 70 फीसदी विद्यार्थी प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल हुये हैं। पूरी परीक्षा में तीस फीसदी विद्यार्थी ही पास हो सके हैं। वहीं बीएड के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में 90 फीसदी विद्यार्थी पास हुये हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने गत सप्ताह नई शिक्षा नीति के तहत रिजल्ट जारी करने की पालिसी जारी की है। इसके चलते बीयू ने रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है। बीयू ने कल बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इसमें महज तीस फीसदी विद्यार्थी ही पास हो सके हैं। करीब 400 विद्यार्थियों के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज होने के कारण रिजल्ट रोके गए हैं। पूरी परीक्षा में करीब 34 हजार विद्यार्थियों को शामिल किया गया। इसमें करीब दस हजार 345 विद्यार्थी पास हुये हैं। जबकि 22 हजार विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री दी गई है। करीब डेढ दर्जन विद्यार्थी सीधे फेल हुये हैं। द्वितीय वर्ष के रिजल्ट में विद्यार्थियों का अच्छा प्रदर्शन रहा है। इसके पहले बीयू बीकाम और बीएससी के प्रथम वर्ष के रिजल्ट जारी कर चुका है।