ह्यू जैकमैन की पत्नी को पसंद नहीं था ‘वुल्वरिन’
मार्वल की फिल्मों खासकर 'वुल्वरिन' के दीवानों में ह्यू जैकमैन का जबरदस्त क्रेज है। बीते दिनों जब से यह खबर आई है कि 'डेडपूल 3' से एक बार फिर पर्दे पर लोगन यानी वुल्वरिन की वापसी होगी, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। यह दिलचस्प है कि ह्यू जैकमैन ने अपने जिस किरदार से करोड़ों लोगों का दिल जीता है, वह उसके लिए कभी पहली पसंद थे ही नहीं। यह रोल उन्हें बस किस्मत भरोसे मिल गई थी। सबसे मजेदार बात यह भी है कि ह्यू की पत्नी डेब्रा-ली फर्नेस नहीं चाहती थीं कि उनका पति यह रोल निभाए। ह्यू जैकमैन ने खुद इसका खुलासा एक इंटरव्यू में किया था।
साल 2014 में 'वल्चर मैगजीन' को दिए इंटरव्यू में Hugh Jackman ने कहा था, 'यह सच है कि मेरी पत्नी को लगा था कि सुपरहीरो का यह किरदार बिल्कुल बकवास है। डेब्रा ने स्क्रिप्ट के तीन पन्ने पढ़े थे और कहा था कि तुम्हारे हाथ से फिल्म में बड़े-बड़े पंजे निकलेंगे, ये क्या मजाक है। ये रोल बिल्कुल मत करना।'
17 साल बाद रोल से हुए थे रिटायर
ह्यू जैकमैन ने सबसे पहले साल 2000 में आई फिल्म 'एक्स -मैन' में Wolverine का किरदार निभाया था। पर्दे पर 17 साल तक इस किरदार को जीने के बाद साल 2017 वह 'लोगन' फिल्म में इस रोल से रिटायर हुए थे। हालांकि, पिछले दिनों रयान रेनॉल्ड्स ने 'डेडपूल 3' को लेकर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इशारों में घोषणा कर दी कि 2024 में रिलीज हो रही इस फिल्म में ह्यू जैकमैन पर्दे पर वुल्वरिन बनकर लौट रहे हैं।
डेब्रा ने कहा- खुश हूं कि मेरी सोच गलत थी
ह्यू की पत्नी ने खुद भी 2018 में एक पॉडकास्ट के दौरान यह कबूल किया था कि वह वुल्वरिन के खिलाफ थीं। डेब्रा ने इस दौरान यह भी माना कि ह्यू जैकमैन के करियर में इसी एक किरदार ने उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दी। डेब्रा ने पॉडकास्ट में कहा, 'हमने ऐसा कोई कैरेक्टर इससे पहले कभी नहीं सुना था। हम दोनों से इस तरह के कैरेक्टर से अनजान थे। ऐसे में जब मुझे पता चला तो बहुत अजीब लगा। लेकिन मैं खुश हूं कि मेरा निर्णय गलत था। क्योंकि उसी किरदार की बदौलत मेरे बच्चे कॉलेज जाते हैं और हम उनकी पढ़ाई की फीस भरते हैं।'
ह्यू जैकमैन बोले- जो भी हूं, बीवी की वजह से
ह्यू जैकमैन ने 2013 में 'द सन' को दिए इंटरव्यू में अपनी पत्नी डेब्रा-ली फर्नेस के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं हमेशा उसकी सलाह मानता हूं। बल्कि आज मैं जो भी कुछ हासिल कर पाया हूं, वो बिना डेब्रा के सपोर्ट के संभव नहीं था। अगर वो मेरी जिंदगी में नहीं होती तो मैं आज जो भी हूं, उसका आधा भी नहीं होता।'
ह्यू जैकमैन को लगा था नहीं बन पाएंगे वुल्वरिन
ह्यू बताते हैं कि एक वक्त उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वह यह रोल नहीं निभा पाएंगे। तब डेब्रा ने भी उन्हें हिम्मत दी थी। डेब्रा ने कहा था, 'तुम बहुत परेशान हो रहे हो। कोई क्या कहेगा या क्या सोचेगा इसकी चिंता मत करो। मुझे लगता है कि तुम्हें खुद पर भरोसा करने की जरूरत है। शुरुआत से शुरू करो। कैरेक्टर के बारे में शुरू से सोचो, तुम्हारा दिल क्या कहता है उस पर भरोसा करो। देखना यह रोल तुमसे बेहतर कोई नहीं निभा जाएगा।'