अंतर महाविद्यालयीन बैडमिन्टन स्पर्धा में डिफेन्डिग चैम्पियन प्रगति कॉलेज ने पुरूष वर्ग में पैलोटी कॉलेज को हराया
रायपुर
उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्रगति विद्यालय द्वारा आयोजित अंर्तमहाविद्यालयीन सेक्टर स्तरीय बैडमिन्टन स्पर्धा का उद्घाटन आज प्राचार्य डाँ. सौम्या नैयर द्वारा किया गया। प्राचार्य डाँ. सौम्या नैयर ने उद्घाटन अवसर में खेल एवं खेल का मानव जीवन में महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि स्पर्धा मानव जीवन का एक आवश्यक अंग है बिना स्पर्धा के मानव जीवन नीरस है अत: स्पर्धा का होना अति आवश्यक है, किसी भी स्पर्धा में पूरे मन व जोश से उतरना चाहिए चाहे परिणाम कुछ भी रहे। खेल में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है, खेल में जीतने या हारने से।
महिला वर्ग में पहला मैच शासकीय पी.जी. धमतरी कॉलेज और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय पी.जी. धमतरी कॉलेज ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय को 2-0 से हराया। अगला मैच शासकीय सुरेन्द्र साय कॉलेज गरियाबंद और महाराजा अग्रसेन कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने शासकीय सुरेन्द्र साय कॉलेज गरियाबंद को 2-0 से हराया। अगला मैच प्रगति कॉलेज रायपुर और गुरूकुल महिला महा. के मध्य खेला गया जिसमे गुरूकुल महिला महा. ने प्रगति कॉलेज को 2-1 से हराया। और एक अन्य मैच में शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी को शासकीय दू.ब. महाविद्यालय रायपुर ने 2-0 से हराया। महिलाओं का पहला सेमीफाइनल मैच पी.जी. कॉलेज धमतरी और महाराजा अग्रसेन के मध्य खेला गया जिसमें पी.जी. कॉलेज धमतरी ने महाराजा अग्रसेन कॉलेज को 2-0 से हराया। महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुरूकुल महा. को शासकीय दू.ब. महिला महाविद्यालय ने 2-0 से हराया।
पुरूष वर्ग के मैच के प्रथम राऊंड में शासकीय पी.जी. धमतरी कॉलेज ने नेता जी सुभाष कॉलेज को 3-1 से हाराया। दूसरे मैच में पं. रविशंकर शुक्ल अध्ययन शाला ने विवेकानंद महाविद्यालय को 3-0 से हाराया। और प्रथम राऊंड के तीसरे मैच में पं. हरिशंकर कॉलेज ने जेनेसिस कॉलेज धमतरी को 3-0 से हराया। वहीं चैथे मैच में सांइस कॉलेज रायपुर ने क्रुति कॉलेज नरदाह रायपुर को 3-1 से हराया। पॉचवें मैच में विप्र कॉलेज रायपुर ने शासकीय सुरेन्द्र साय महाविद्यालय गरियाबंद को 3-0 से हराया। छठवें मैच में छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर ने सेठ फूलचंद कॉलेज को 3-0 से हराया। वहीं महाराजा अग्रसेन कॉलेज को पैलोटी कॉलेज ने 3-0 से हराया। क्वाटर फाइनल के प्रथम मैच में डिफेन्डिग चैम्पियन प्रगति कॉलेज ने पैलोटी कॉलेज को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में शासकीय पी.जी कॉलेज धमतरी को 3-1 से यूटीडी ने हराया। तीसरे मैच में पं. हरिशंकर कॉलेज ने सांइस कॉलेज को 3-0 से हराया।
इस आयोजन में रायपुर बैंडमिन्टन एसोसिएशन से श्री कविता दीक्षित और निर्णायक सुमित दीक्षित और विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ाधिकारी श्री रामानंद यदु, श्री प्रमोद मेने, श्री रूपेंद्र सिंह चैहान, श्री देवाशीष हाजरा, श्री कर्मिष्ठ संभंरकर, श्री प्यारेलाल साहू, श्रीमति रिन्कु तिवारी, श्री गोपाल राव आदि उपस्थित थे।