September 28, 2024

थाना मैहर को मिली बड़ी सफलता शराब तस्कर को पुलिस ने दबोचा

0

सतना 

थाना मैहर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही 56.7 लीटर अवैध मंदिरा के साथ शराब तस्कर शक्ति गुप्ता पिता कामता प्रसाद गुप्ता उम्र 22 साल निवासी नत्थू पांडे की गली लखन चौराहा टिकुरिया टोला थाना कोलगवा जिला सतना गिरफ्तार धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध शराब के स्त्रोत के संबंध मे जानकारी एकत्रित की जा रही है ।श्री आशुतोष गुप्ता (भा.पु..से.) पुलिस अधीत्रक महोदय सतना, के कुशल निर्देशन एवं श्री एस.के.जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना,श्री लोकेश डाबर एसडीओपी महोदय मैहर के मार्ग दर्शन मे थाना मैहर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध की गई कार्यवाही ।

 

दिनांक 13/10/2022 को विश्वसनीय मुखविर से सूचना मिली कि देवधरा रोड मंदिर के पास तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर खड़े हैं जो काफी मात्रा में शराब रखे हुए हैं यदि तुरन्त दबिश दी जाए तो सफलता मिल सकती है मुखविर सूचना पंचनामा तैयार किया तथा हमराह स्टाफ लेकर देवधारा राम मंदिर के पास मुखविर के बताये स्थान पर पहुँचे जहाँ पर तीन व्यक्ति मुखविर के बताये हुलिया का दो सफेद रंग की बोरियों मे शराब भरी बिक्री करने की नियत से रखे मिले जो पुलिस को आते देख कर एवं अंधेरा का फायदा लेकर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भाग गए तथा एक व्यक्ति को हमराही स्टाफ एवं गवाहों की मदद से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया तथा मुखविर सूचना से अवगत कराकर बोरियों को खोलकर देखने पर 3 बोरी प्रिंस देसी मदिरा शराब भरे हुये प्रत्येक कार्टून मे 50- 50 पाव प्रिन्स कम्पनी के प्लेन देशी मदिरा शराब प्रत्येक पाव 180 ml कुल 315 पाव शराब कुल 56.7 लीटर कीमती करीब 22050 रुपये की मिली अवैध शराब को जप्त किया गया ।आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध शराब के संबंध मे भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है ।

 

जप्त मसरुका का विवरण 

3 बोरियों में प्रत्येक बोरी के अंदर 105 परदेसी प्लेन प्रिंस शराब कुल 315 यानी 56.7 लीटर कीमत 22050 रूपये 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *