November 28, 2024

1 लाख का ईनामी नक्सली रेंगाबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर गिरफ्तार

0

नारायणपुर

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना ओरछा से जिला बल, डीआरजी एवं छसबल की संयुक्त टीम साप्ताहिक बाजार ओरछा में बाजार सुरक्षा प्रबंधन के दौरान पुलिस को देखकर 03 संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास किये, जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर 01 संदिग्ध व्यक्ति को पकडने में सफलता मिली। तलाशी लेने पर कमर में रखे 1 नग देशी गुप्ती जप्त किया गया। पूछताछ करने पर नक्सली संगठन में काम करना तथा रेंगाबेड़ा मिलिशिया कमाण्डर के पद पर सक्रिय रूप से कार्य करना बताया। थाना ओरछा में कार्यवाही उपरांत नक्सली सुखराम पोडि?ाम पिता स्व. जाड़ा पोडि?ाम उम्र 25 वर्ष निवासी कोडोली को गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

सक्रिय नक्सली सुखराम पोडि?ाम थाना ओरछा का 1 एवं थाना धनोरा का 2 अपराध में नामजद आरोपी है। उक्त नक्सली के खिलाफ छग शासन द्वारा पद के अनुसार 01 लाख रुपए एवं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। नक्सली सुखराम पोडि?ाम निम्र अपराधों में नामजद आरोपी है। (01) थाना ओरछा के अपराध क्रमांक- 04/22 धारा- 147, 148, 149, 341, 431 भादवि 25 आर्म्स, 3 (1)ड लो.स.क्ष.नि.अधि., 140 विद्युत अधिनियम 2003, 10,13,38(2), 39 (2) वि. वि.क्रि.क.निअधि.(जामपुल बटुमपारा से अंधामोड़ टेकरी के मध्य, मेन रोड काटने, पेड गिराकर मार्ग बाधित करने, बिजली लाईन को नुकसान पहुंचाने एवं बैनर-पोस्टर लगाने की घटना) (02) थाना धनोरा के अपराध क्रमांक-01/19 धारा- 4,5 व.प.अधि.,8(1)(3)(5) छ.ग.वि.ज.सु.अधि.(हिकपुल्ला मुरूमखदान के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से आईईडी लगाने की घटना)(03) थाना धनोरा के अपराध क्रमांक- 02/19 धारा- 147,148,149,307 भादवि 3,5 वि.प.अधि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 8(1)(3)(5) छ.ग.वि.ज.सु.अधि.(धनोरा टेकरी चढ़ाव के पास पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से आईईडी ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना) के तहत मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *