ठेकेदार काम नहीं करता है तो ठेका रद्द करें : महापौर
रायपुर
महापौर एजाज ढेबर ने नगर-निगम में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सड़क निर्माण, अमृत मिशन, जलप्रदाय के अधिकारियों को एक साथ संयोजन कर कार्य करने के निर्देश दिए। अफसरों को सख्त चेतावनी भी दी कि सड़क बनने के बाद किसी वजह से दोबारा सड़कों की खुदाई की गई तो संबंधितों से नुकसान की भरपाई की जाएगी। सड़क बनने के बाद यदि नाली और पाइपलाइन के लिए इसे दोबारा खोदी गई या क्षतिग्रस्त किया गया तो दंड की राशि देनी होगी।
महापौर ढेबर ने एसटीपी योजना के काम की प्रगति पर आपत्ति जताई। भूमिपूजन के बाद भी काम प्रारंभ नहीं होने से वे नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार काम नहीं करता है तो संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर उसका ठेका रद कर किसी दूसरे को दिया जाए। बैठक में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, जलकार्य विभाग के भारसाधक सदस्य सतनाम पनाग, निगम अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, मुख्य अभियंता जल आरके चौबे, कार्यपालन अभियंता बद्री चन्द्राकर, अमृत मिशन के प्रभारी अभियंता अंशुल शर्मा, सभी जोनों के जलप्रदाय, अमृत मिशन तथा लोककर्म विभाग के अधिकारी शामिल थे।