उज्जैन रोप-वे के लिये 209 करोड़ रूपये मंजूर
भोपाल
मध्यप्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किलोमीटर लम्बाई के रोप-वे टेंडर को 209 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गई है। इसके निर्माण से रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी।
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी अपने ट्वीट में दी है। ट्वीट के अनुसार जुलाई-2023 से रोप-वे का निर्माण कार्य शुरू होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिये फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ बस और कार पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी।
श्रद्धालुओं के लिए “महाकाल लोक’’ सुबह 6 से रात 11 बजे तक खुला रहेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि उज्जैन स्थित महाकाल लोक, सुबह 6 बजे से महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग की शयन आरती तक अर्थात 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। महाकाल लोक में प्रवेश रात में 10 बजे तक दिया जाएगा।