September 29, 2024

BSF जवान पर ISI एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप, एसआईए ने दायर की चार्जशीट

0

श्रीनगर
 
जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने सीपीआरएफ के एक जवान के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया, जिस पर ISI एजेंट के रूप में काम करने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि जवान पर भारत पर हमले की रणनीति बनाने में दुश्मन की मदद करने का आरोप है। सरकारी गोपनीयता अधिनियम और अन्य कानूनों की संबंधित धाराओं के तहत विशेष एनआईए अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया।

कचावा कोकरनागवास निवासी 'आईएसआई के सदस्य जुल्फकार अली खटाना' के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। खटाना सीआरपीएफ की 171 बटालियन में तैनात था। अधिकारियों ने बताया कि खटाना पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के इशारे पर गोपनीय जानकारी जुटाने का आरोप है। साथ ही उस पर आईएसआई एजेंट गुप्त जानकारियों को साझा करने का आरोप लगा है।

पत्रकार, रिसर्च स्कॉलर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
एसआईए ने डिजिटल के संपादक और पीएचडी शोधार्थी के खिलाफ भी आतंकवाद को महिमामंडित करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। मासिक ऑनलाइन पत्रिका 'कश्मीरवाला' के संपादक और श्रीनगर निवासी पीरजादा फहाद शाह और बडगाम निवासी आला फाजिली के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। शाह को आतंकवाद को महिमामंडित करने, फर्जी खबरें फैलाने और कानून व्यवस्था के खिलाफ जनता को उकसाने के मामले में 5 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, कश्मीर विश्वविद्यालय में पीएचडी शोधार्थी फाजिली को ऑनलाइन पत्रिका में उनके अत्यंत भड़काऊ और देशद्रोह की भावना वाले लेख के लिए 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *