पाकिस्तान के वित्त मंत्री की अमेरिका में हो गई बेइज्जती, लोगों ने लगाए ‘चोर-चोर’ के नारे
इस्लामाबाद
पाकिस्तान के एक और मंत्री की विदेश में बेइज्जती हो गई। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार को लोगों ने खुलेआम चोर और झूठा कहा। गुरुवार को ट्विटर शेयर किए गए एक वीडियो में एक शख्स पाकिस्तान के मंत्री को यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि- तुम झूठे हो, तुम चोर हो। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
मंत्री के साथ चल रहे एक पाकिस्तानी अधिकारी गुस्से से तमतमा गया। उसने लोगों को जवाब भी दिया। अधिकारी ने कहा, "आप मुझे नहीं जानते हैं। एक चतुर गधा बनने की कोशिश मत करो।"
आपको बता दें कि इससे पहले सितंबरपाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब को लंदन के एक कैफे में इसी तरह के विरोध का सामना करना पड़ा था। कथित तौर पर इमरान खान के समर्थकों ने उनका विरोध किया था। प्रदर्शनकारियों ने मरियम से कहा, "जनता का पैसा लूटकर आप लंदन में मौज कर रही हो।" वाशिंगटन में आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकें चल रही हैं। बाढ़ से तबाह पाकिस्तान विभिन्न देशों के साथ ऋणों के पुनर्निर्धारण की मांग कर रहा है।