September 25, 2024

भाजपा कठपुतली जिसे आरएसएस चलाती है : पोल खोल कार्यक्रम में ललन सिंह ने कहा- BJP के दो चेहरे हैं

0

पटना
 
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि बीजेपी कठपुतली है जिसे आरएसएस चला रही है। वह प्रदेश जदयू द्वारा सभी जिला मुख्यालयों पर ‘आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल’ कार्यक्रम के तहत पटना के गांधी मैदान में आयोजित धरना को संबोधित कर रहे थे। गांधी मैदान स्थित बापू की मूर्ति के निकट धरना दिया गया। ललन सिंह ने धरनास्थल पर आयोजित सभा में कहा कि भाजपा का चेहरा दिखाने वाला कुछ व असल में कुछ और है। आरोप लगाया कि भाजपा कठपुतली है, जिसे आरएसएस हिलाती और चलाती है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में प्रदेश की सेवा का अवसर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला तो उन्होंने तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाकर पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में अति पिछड़े वर्ग के लोगों तथा सभी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि देश अभूतपूर्व महंगाई के दौर से गुजर रहा है और केंद्र खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लगा रहा है। बेरोजगारी और महंगाई पर कोई चर्चा नहीं कर रहा। आज अगर लोकनायक जीवित होते तो इन के खिलाफ आंदोलन करते।

जदयू अध्यक्ष ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपछड़ा वर्ग को राज्य में सशक्त किया है। उन्होंने बीजेपी से कहा है कि उनके रहते इस वर्ग की चिंता छोड़ दीजिए। वह चिंता नीतीश कुमार को करने दें। आपकी चिंता यह है कि आप अतिपछड़ा के एक-एक टोले में जाकर कहिए कि भाजपा उनके आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है। वहीं, नीतीश कुमार अतिपछड़ों की रक्षा में खड़े हैं। बिहार में कोई बिना आरक्षण के निकाय चुनाव नहीं करा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *