November 25, 2024

कोरोना केसों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटों में 2678 नए मामले, रिकवरी रेट 98.76%

0

नई दिल्ली
भारत में फेस्टिवल सीजन में कोरोना वायरस के केसों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने 2,678 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें से 3 मौतें केरल से हैं। गुरुवार को आए 2,786 नए कोविड -19 केसों से आज मामूली गिरावट देखी गई है। जबकि कोरोना वायरस एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 26,583 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या में अब कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत है। देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है।

 मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 74 मामलों का इजाफा हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में दैनिक संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,68,557 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से देशभर में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 219.21 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

बीते 24 घंटों में संक्रमण से जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें कर्नाटक के तीन और गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं पश्चिम बंगाल के एक-एक मरीज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *