अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहें नषा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस के द्वारा ‘‘नषा मुक्ति एवं जनसंवाद’’ कार्यक्रम आयोजित
पुष्पराजगढ़
आज दिनांक 14.10.2022 को अनुभाग पुष्पराजगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. के निर्देषानुसार अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहें नषा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देष पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ के कार्यालय परिसर राजेन्द्रग्राम में ‘‘नषा मुक्ति एवं जनसंवाद’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अनुभाग स्तर के तीनों थानों के सम्मानित जनप्रतिनिधि, व्यापारी, ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा उपस्थित जनसमूह को माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. के निर्देषानुसार चलाये जा रहे नषा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गयी एवं नषे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि आप स्वयं किसी प्रकार के नषे का उपयोग न करें और अपने आस पास के लोगों को भी नषे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। आपको अगर अवैध शराब व मादक पदार्थो के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होती है, तो अनूपपुर पुलिस के अवैध मादक पदार्थ षिकायत हेल्पलाईन नं. 6232266999 पर तत्काल सूचित करें आपकी सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। नषे के विरुद्ध चलाये जा रहे इस मुहिम में आप पुलिस के साथ कदम से कदम मिला कर पुलिस का सहयोग करें और अनुभाग को नषा मुक्त करने के लिए सभी संकल्प लें।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा उपस्थित आमजन को हेलमेट के संदर्भ में चलाये जा रहे अभियान के संबंध में भी जानकारी दी एवं आमजन से अनुरोध किया कि जान है तो जहान है इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करें। हेलमेट के संबंध में भी पुलिस का सहभागी बनते हुए अपने आस पास के लोगों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें। उक्त नषा मुक्ति एवं जनसंवाद कार्यक्रम में अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी एवं एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुसोनाली गुप्ता के द्वारा भी संबोधित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित आमजनता की समस्याओं को भी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया एवं सुझावों को भी गंभीरता से सुना गया। आयोजित जनसंवाद के कार्यक्रम उपस्थित आमजनता के द्वारा स्वतंत्र रुप से अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए सुझाव एवं विचार व्यक्ति किए।
नषा मुक्ति जनसंवाद कार्यक्रम में थाना अमरकंटक, करनपठार एवं राजेन्द्रग्राम के सम्मानित जनप्रतिनिधि, व्यापारी, ग्राम व नगर रक्षा समिति लगभग 550 लोग के अतिरिक्त अति0पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुसोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी अमरकंटक, थाना प्रभारी करनपठार, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम एवं तीनों थानों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।