अपनी बुराईयो को मुझे अर्पित करे- करन सीग लोधी
बकस्वाहा
नगर से चार किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच स्थित प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र उमरझिरियां धाम पर दशहरा मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक के साथ साथ कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने मंच के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को बुन्देलखण्ड में चली आ रही परम्परा को कायम रखते हुए दशहरा मिलन की सार्थकता को बनाए रखने और आपसी मतभेद खत्म कर भाईचारे को बढ़ाने पर जोर देने की बात कही वही कार्यक्रम के दौरान विधायक ने क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनी जिनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए वही प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला सदस्य करन सीग लोधी ने ब्रह्मा देवो को प्रणाम करते हुये दशहरा मिलन पर कहा की नौ दुर्गा मे हम सब लोग उपवास करने पर सिर्फ अन्न का त्याग करते है हम लोगो को अन्न के साथ साथ छल, कपट, झूठ का भी त्याग करना चाहिए। करन सीग लोधी ने उपस्थित समूह से अपील करते हुये लोगो को नशे से दूर रहने को कहा, साथ ही उन्होने लोगो से अपनी अपनी बुराईयो को जैसे जुआ, गांजा, शराब त्याग कर ये सब मुझे दान करे।
दशहरा मिलन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी नगर परिषद अध्यक्ष किरण सोनी जनपद पंचायत अध्यक्ष रजनी मोती यादव जिला पंचायत सदस्य करण सिंह लोधी, भाजपा वरिष्ठ नेता मदनलाल असाटी,मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी,विधायक प्रतिनिधि अभय फट्टा,ब्रजगोपाल सोनी, जनपद उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बुंदेला बलभद्र राय, देवेन्द्र सीग लोधी केरवारा, कन्छेदी लोधी केरवारा, गोलू खान केरवारा, संदीप खरे, राजबहादुर सिह ठाकुर, एडवोकेट ब्रजेश बिल्थरे , भरत चौरसिया, आशा वीरेंद्र सिघाई, सीमा मनीष जैन, रामकिशोर अहिरवार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी रही