November 25, 2024

सीएम योगी कल करेंगे अलीगढ़ दौरा, हैबीटेट सेंटर का लोकार्पण और करेंगे रात्रि प्रवास

0

अलीगढ़
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अक्टूबर यानि कल अलीगढ़ आ रहे हैं। प्रशासन ने हैलीपेड से लेकर अन्य तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को डीएम ने हैबीटेट सेंटर की बिल्डिंग का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में दिशा-निर्देश दिए। 13 अक्टूबर को सीएम के आने का संभावित कार्यक्रम जारी किया गया था। हालांकि रात्रि तक सीएम के पूर्वांचल दौरे पर जाने के चलते अलीगढ़ का कार्यक्रम निरस्त हो गया था। अब गुरुवार को प्रशासन द्वारा सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया। डीएम इंद्रविक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने स्टेट यूनिवर्सिटी, हैलीपेड का निरीक्षण किया। इसके बाद हैबीटेट सेंटर की इमारत को भी देखा।

कलक्ट्रेट में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत विभिन्न प्रकार की तैयारियों का खाका खींचा। उन्होंने धनीपुर हवाई अड्डा, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, पीएसी हैलीपैड, कमिश्नरी एवं सर्किट हाउस एरिया एवं अलीगढ़ हैबीटेट सेंटर के लिये मजिस्ट्रेट नामित करने के लिये एडीएम सिटी को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित लाभार्थियों की सूची एवं प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, एडीएम वित्त अमित कुमार भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, मुख्य अभियंता लोनिवि एमएच सिद्दीकी, अधिशासी अभियंता लोनिवि जीपी पुष्कर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम :
-सीएम धनीपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। इसके बाद लोधा में निर्माणधीन राजा महेन्द्रप्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे। यहां से वह रामघाट रोड स्थित पीएसी बटालियन में बनाए जा रहे हैलीपड पर उतरेंगे।
-अपरान्ह 03:45 से 4:00 बजे तक- निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों का जायजा।
-04:25 से 04:45 बजे तक- कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक।
-04:45 से 05:30 बजे तक- कमिश्रनरी सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था पर बैठक।
-05:40 बजे-अलीगढ़ हैबीटेट सेटंर, लालडिग्गी का लोकार्पण व अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण।
-सायं 06: 20 से 06:45 बजे तक- स्थानीय भ्रमण
-07:00 से 07:30 बजे तक- सर्किट हाउस सभागार में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *