September 29, 2024

राजवाडा पर दीपावली तक छोटे दुकानदार व् ठेले वाले व्यापर कर सकेंगे -महापौर पुष्यमित्र

0

 इंदौर
 दीपावली से पहले शहर के मध्य स्थित राजवाडा चौक की सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानें लगाने वालों के लिए लिए खुशखबरी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इन रेहड़ी व ठेले वालों को दीपावली तक नियमानुसार दुकानें लगाने की मंजूरी दे दी है। इन दुकानदारों को दीपावली के बाद निगम के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। रेहडी पटरी वाले दुकानदारों ने आश्वस्त किया है कि वे दीपावली के बाद राजवाडा पर दुकानें नहीं लगाएंगे।

उल्लेखनीय है कि राजवाड़ा चौक पर सड़क व फुटपाथ पर दुकानें लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को 100 से ज्यादा विक्रेताओं ने हंगामा किया। ये विक्रेता करीब डेढ़ बजे एकत्र हुए और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विरोध स्वरूप सांकेतिक रूप से पुराने कपड़े भी जलाए। हंगामे के कारण करीब चार घंटे तक यातायात प्रभावित हुआ। निगम के रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे व उनकी टीम और एमजी रोड थाने के बल ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी।

राजवाड़ा चौक पर विक्रेता कपड़े, सजावटी वस्तुओं, फूल व अन्य चीजों की दुकानें लगाते हैं। करीब ढाई महीने पहले से निगम ने राजवाड़ा क्षेत्र से सड़क व फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले विक्रेताओं पर रोक लगाई है। इन्हें गोपाल मंदिर के पास पुराने एसपी आफिस परिसर में शिफ्ट किया गया था। उस क्षेत्र में टिन शेड की दुकानें और फुटपाथ भी बना हुआ है। विक्रेता उस जगह जाने को तैयार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *