November 24, 2024

पटना में छठ के लिए तैयारी शुरू, गंगा के बढ़े जलस्‍तर को देखते हुए प्रशासन ने बदली रणनीति

0

पटना।
छठ महापर्व के लिए तालाब तैयार करने का कार्य प्रारंभ हो गया। शहर के अंदर पटना नगर निगम 75 से अधिक तालाबों में छठ महापर्व कराने जा रहा है। स्थल की पहचान कर ली गई है। अधिकांश स्थानों पर कार्य भी प्रारंभ हो गया है। कई स्थानों पर कच्चा तालाब का भी निर्माण होने जा रहा है। शहर के दो दर्जन पार्कों में भी अर्घ्‍य देने की तैयारी की जा रही है।

गंगा में काफी बढ़ा हुआ है जलस्‍तर
पटना नगर निगम के सभी अंचल शहर के अंदर तालाबों में सुरक्षात्मक व सुविधा के बीच छठ महापर्व के लिए तालाब में व्यवस्था कराने में जुट गया है। नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर ने निर्देश दिया है कि शहर के अंदर पर्याप्त मात्रा में छठ महापर्व कराने की तैयारी की जाए। दरअसल, गंगा का जलस्‍तर काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे हालात में प्रशासन तालाबों पर अधिक ध्‍यान देगा।
 
नूतन राजधानी अंचल में तालाब
संजय गांधी जैविक उद्यान, गर्दनीबाग कच्ची तालाब, वेटनरी कालेज कैंपस, वेटनरी मुर्गा फार्म, बीएमपी तालाब, बीएमपी पांच मंदिर तालाब, शिवमंदिर तालाब बीएमपी, मानिकचंद तालाब, महुआबाग तालाग, कौटिल्यनगर तालाब, रामचंद्रबाबू का तालाब, नालांदा कालोनी उज्जाला भवन तालाब, कल्याणी कालोनी तिवारी जी का तालाब, करोड़ीचक गांव का तालाब।

गर्दनीबाग रोड़ 10 व 17 पंचमंदिर तालाब, डीवीसी जक्कनपुर तालाब, शिवमंदिर गली शेखपुा संप हाउस के पास, जगदेवपथ-फुलवारीशरीफ रोड में सुधा फैक्ट्री पांच के नजदीक, श्रीकृष्णापुरी पार्क के पास साईं कृपा अपार्टमेंट, बजरंग कालोनी, महादेव विहार कालोनी, शिवमंदिर मोहल्ला डमडम पार्क, आरब्लाक बंगाली अखाड़ा रोड तीन, आदालतगंज चापरासी क्वाटर के सामने पास सहित कई स्थानों पर होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *