सुरेश रैना का दावा, धोनी की तरह बल्लेबाजी करना सीख गया है ये खिलाड़ी
नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब महज एक ही दिन बाकी है। 16 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट का पहला राउंड खेला जाएगा, वहीं 22 तारीख से सुपर 12 की शुरुआत होगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। बाबर आजम की टीम के खिलाफ पिछले कई मुकाबलों के परिणामों को देखते हुए रोहित शर्मा इस मैच को हलके में नहीं लेना चाहेंगे, साथ ही उनकी नजरें पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता करने पर भी होगी। ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ियों को मिलकर शानदार परफॉर्मेंस देनी होगी। इस बीच भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस बड़े टूर्नामेंट में फिनिशर की भूमिका निभा सकता है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को गेमचेंजर भी बताया है।
सुरेश रैना ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा 'हार्दिक पांड्या की भूमिका भी बेहद अहम होगी। उनकी पॉवर प्ले में गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें सबसे अहम बनाती है। हार्दिक ने एमएस धोनी की तरह बल्लेबाजी करना सीख लिया है। ऐसा लग रहा है कि विश्व कप के दौरान वो बतौर फिनिशर अपनी इस क्षमता का उपयोग करते दिखेंगे।' उन्होंने आगे कहा 'मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया से बहुत आशाएं हैं। रोहित शर्मा एक फ्रेंडली कप्तान हैं और वो टीम की विश्व कप में कमान संभालने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, वो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के विश्व कप में प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दोनों शानदार फॉर्म में हैं टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा 'ये मैच अन्य मुकाबलों की तरह नहीं होगा। हमेशा की तरह यह दबाव वाला होगा। मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुका हूं और उस दौरान कैसा दबाव होगा ये बात अच्छी तरह समझता हूं। पिछले साल विश्व कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम जीत दर्ज करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ जीत छोटी दीपावली में भारत के लिए पटाखे का काम करेगी।'