November 25, 2024

हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे-सीएम शिवराज

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी के लाल परेड मैदान में कल से शुरू होने वाली हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई के शुभारंभ के पहले शनिवार को भारत भवन में हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश कार्यक्रम में शामिल हुए और हिन्दी को बढ़ावा देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इसके पहले लाल परेड सभा स्थल की तैयारियों की जानकारी भी ली।  शाम को हिन्दी के नाम पर दीपक जलाए जाएंगे। रविवार को होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिन्दी में मेडिकल की पढ़ा़ई का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिन्दी पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दुनिया भर में हमारी प्रतिभाएँ अपनी मातृ भाषा से स्थापित हो सकें, इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश में चिकित्सा एवं अभियांत्रिकी की शिक्षा हिन्दी माध्यम से देने की पहल की गई है। इससे हिन्दी माध्यम से अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। इसी तारतम्बय में शनिवार को प्रदेश के सभी जिलों में हिन्दी प्रेमी सम्मेलन कराए गए। स्कूल, कॉलेजों में हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश कार्यक्रम में संगोष्ठियां हुईं। विद्यार्थियों को यह जानकारी गई कि हिन्दी में भी मेडिकल की पढ़ाई संभव है। शनिवार को सीएम चौहान जीएमसी की लाइब्रेरी भी जाएंगे। इसके बाद शाम को भोपाल सहित सभी जिलों के प्रमुख स्थानों पर हिन्दी में ज्ञान के प्रकाश कार्यक्रम में दीपक प्रज्ज्वलित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *