काशीपुर फायरिंग मामले में फरार एक लाख का इनामी जफर मुरादाबाद से गिरफ्तार, एनकाउंटर में लगी गोली
मुरादाबाद
काशीपुर फायरिंग केस में फरार चल रहे एक लाख का इनामी जफर को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार तड़के पुलिस से हुई मुठभेड़ में जफर के पैर में गोली लगी है। दोनों तरफ से जबरदस्त गोलीबारी में एक कांस्टेबल भी जख्मी हुआ है। जफर और घायल सिपाही को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित कैल्सा रोड पर पुलिस की खनन माफिया से मुठभेड़ हुई। जफर दिल्ली भागने की फिराक में था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं उसके पैर में गोली लगी है। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि शातिर खनन माफिया जफर को गिरफ्तार कर लिया गया है वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। इसके पहले जफर को गिरफ्तार करने उत्तराखंड के काशीपुर में गई मुरादाबाद पुलिस पर हमला किया गया था। हमले के दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई थी। कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। मुरादाबाद पुलिस ने जफर पर पहले 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। बाद में इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी गई।