मोहगांव पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान अंतर्गत सिंगारपुर साप्ताहिक बाजार में की गई जागरूकता एवं वाहनों की गई चालानी कार्यवाही
सुड़गांव
संपूर्ण मंडला जिले के साथ साथ मोहगांव पुलिस कार्यवाही कर रही है प्रदेश के मुखिया के आदेश के अनुसार नशा मुक्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मोहगांव पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देश पर थाना क्षेत्र में लगातार दबिश देकर कार्यवाही की जा रही हैं।
मोहगांव पुलिस के द्वारा कार्यवाही के साथ-साथ आम जनता एवं बच्चों के बीच नशे से मुक्ति पाने हेतु जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज, बाजार, धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सोशल मीडिया आदि में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अभियान के तहत 15 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को मोहगाँव पुलिस प्रशासन द्वारा सिंगारपुर के साप्ताहिक बाजार में थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर के द्वारा लोगों को नशा मुक्ति अभियान के तहत शराब सहित अन्य नशाओं से होने नुकसान के बारे में समझाईश दी। जैसे घरों में शराबियों के द्वारा घर के परिवार जनों को परेशान किया जा रहा है। जिससे परिवार बिखर जाने से बच्चों के भविष्य पर भी बुरा असर पड़ता है। इसी दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की समझाईश दी। सभी वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी ना चलानें की जानकारी दी गई।
वाहनों की गई चालानी कार्यवाही
अभियान के तहत थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़क मार्गों में पुलिस द्वारा ओवर लोड वाहनों को रोक कर अन्य दस्तावेज ना होने वाले चार पहिया , तीन पहिया, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट ना लगाने पर चालानी कार्यवाही की गई।
इस दौरान मोहगांव थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक के. के. विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक माखन वरकडे, आरक्षक भावप्रकाश धुर्वे, अजीत भारतीया, रेवा मरावी, ग्राम रक्षा समिति थाना अध्यक्ष प्रकाश पाटवेकर एवं समस्त पुलिस स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।