जिला सहकारी बैंक में हुए बीस करोड़ घोटाले का मुख्य मास्टर माइंड आखिरकार हुआ गिरफ्तार
रीवा
जिले डभौरा थाना अंतर्गत स्थित जिला सहकारी बैंक में हुए बहुचर्चित 20 करोड़ रुपए के घोटाले का मुख्य आरोपी शनिवार को जिला बल सीआईडी पुलिस के चढ़ा हत्थे।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।बताया जा रहा है कि 6 वर्ष से आरोपी साधु बनकर पुलिस से आंख मिचोली खेल रहा था।वह शहर के हनुमान मंदिर में रह कर फरारी काट रहा था।शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली की साधु के भेष में आरोपी छिपा हुआ है। इसके बाद तत्काल सीआईडी और पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।बहु चर्चित सहकारी बैंक घोटाला पुलिस ने जिसमें 67आरोपी बनाए गए थे। जिसमें से 14 आरोपियों को घोटाले की खबर लगते ही तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों की मानें तो आरोपी रामकृष्ण मिश्रा शहर के स्थित डोगरा हनुमान मंदिर में पूजा पाठ का काम करते हुए फरारी काट रहा था।6 वर्ष से मंदिर में किसी अन्य साधु को भनक तक नहीं लगने दीया की साधु के भेष में अपराधी रहे रहा है।पुलिस अगर अपराधियों के पीछे पड़ जाये तो कोई भी अपराधी बच नहीं सकता उदाहरण के तौर पर।जिला सहकारी बैंक का मुख्य मास्टरमाइंड गिरफ्तार हुआ है।