राजनीति चमकाने के लिए जातिगत और धार्मिक विद्वेष बढ़ाने वाले बयान से बचें कार्यकर्ता: वीडी
भोपाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि राजनीति चमकाने के लिए कुछ लोगों द्वारा जातिगत और धार्मिक विद्वेष बढ़ाने वाले बयान दिए जाते हैं। ऐसे लोगों से कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की जरूरत है। बीजेपी सबको साथ लेकर चलने वाले दल है। फूट डालो और राज करो की नीति का हिस्सा बनने वालों से बचकर भाजपा में काम होता है और क्षेत्र व देश के विकास के साथ गरीब कल्याण और जन कल्याण पर फोकस किया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भाजपा एक ऐसा समुच्चय है जिसमें सभी समाज और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर काम किया जाता है। इस दल में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति अपनाई जाती है। कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से अपनी राजनीति चमकाने के लिए अपने बयान में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जो समाज में जातिगत और धार्मिक विद्वेष बढ़ाने वाले होते हैं। ऐसे लोगों से कार्यकर्ताओं को सतर्क रहकर काम करना है। उन्होंने छतरपुर में यह बात इस परिप्रेक्ष्य में कहीं जिसमें पूर्व विधायक द्वारा उनके विरुद्ध छतरपुर में टिप्पणी की गई थी। शर्मा ने कहा कि वे उनका भी सम्मान करते हैं और कार्यकर्ताओं से ऐसे बयान से दूर रहकर सद्भाव बनाने की अपील करते हैं।