कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान कल, 502 डेलीगेट्स करेंगे वोट
भोपाल
कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष के लिए सोमवार को मतदान होने जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहली बार यह मतदान होगा। चुनाव में 502 पीसीसी डेलीगेट्स वोट करेंगे। जिसमें कमलनाथ सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता और सभी विधायक शामिल हैं। सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रदेश रिटर्निंग आॅफिसर रामचंद्र खुटिया और उनके साथ में चारों एपीआरओ ने आज दोपहर बाद से पीसीसी में मोर्चा संभाल लिया है।
करीब 22 साल पहले सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच राष्टÑीय अध्यक्ष के लिए मुकाबला हुआ था। उस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की जगह पर दूसरे स्थान पर मतदान की व्यवस्था करवाई गई थी। इस चुनाव में जितेंद्र प्रसाद की जबरदस्त शिकस्त हुई थी। शिवाजी नगर वाले पीसीसी कार्यालय में पहली बार राष्टÑीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है। इसमें आज दोपहर तक मतपेटी और मतपत्र पीसीसी पहुंच गए। वोटिंग पीसीसी के राजीव गांधी सभागार में सोमवार सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इस दौरान 502 प्रदेश प्रतिनिधि वोट करेंगे। वोटिंग के बाद मतपेटी सील कर रात 8 बजे दिल्ली एआईसीसी मुख्यालय भेज दी जाएगी। 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।