66 कॉलोनियों में 17-18 को नहीं होगी पानी की सप्लाई
भोपाल
मनुआभान टेकरी स्थित जलशोधन संयंत्र की ग्रेविटि मेन, फीडर मेन पाइप लाइन से सप्लाई वाले 66 कॉलोनियोंं में 17 और 18 अक्टूबर को पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे क्षेत्र की करीब 4 लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगी। दरअसल फीडर मेन पाइप लाइन में हुए लीकेज को सुधारने के लिए सोमवार सुबह 6 बजे से लेकर मंगलवार सुबह तक शट डाउन रहेगा।
यहां नहीं आएगी पानी…
इस दौरान हरिओम बस्ती, अब्बास नगर, गोंडीपुरा, बंजारा बस्ती, गवाल बाबा बस्ती, नयापुरा, बडवई, पलासी, राजनगर, कमलेश नगर, भारतीय स्टेट, रत्न कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कालोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कालोनी, गोया कालोनी, राधा-कृष्ण कालोनी, शिवानी होम्स, लांबाखेड़ा, शारदा नगर, शांति नगर, पंचवटी फेस-3, शिवनगर, जनता नगर, पारस नगर, मुरलीनगर, कपीला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिव नगर फेस-1, शिव नगर, फेस-2, शिव नगर फेस-3, नीलकंठ कालोनी, सईद कालोनी, पन्ना नगर, जैन नगर, एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड, आवास विकास कालोनी, अमन कालोनी, एहसान नगर, संजय नगर एमआईजी, विवेकानंद, हाउसिंग पार्क, ब्लूमून कालोनी, प्रेम नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना फीजा, नवजीवन कालोनी, छोला मंदिर, उडिया बस्ती, गरीब नगर, रासलाखेड़ी, कल्याण नगर, प्रीत नगर, भानपुर, अटल नेहरू नगर, मालीखेड़ी, रिंग गार्डन, बिहारी कालोनी, चांदबाडी, शंकर नगर, नबाव कालोनी, नगर निगम कालोनी आदि क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं होगी।