September 28, 2024

जयस संग के कार्यकर्ताओं द्वारा दशहरा मिलन समारोह मनाया गया

0

घुवारा
दशहरा के अवसर पर जय आदिवासी युवा शक्ति जयस संगठन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा मिलन समारोह स्थित रामबाग मंदिर बड़ा मलहेरा में मनाया गया जिसमे सर्व प्रथम श्री मंटू आदिवासी सरपंच जिलाध्यक्ष, ने कहा है कि इसी तरह ग्राम क्षेत्र एवं समाज में सुख शांति बनी रहे और समाज में सभी कार्यकर्ता एकता का माहौल बनाए रखें आपसी सहयोग सहकारिता से समाज का उत्थान संभव है हमारा समाज हमारे परिवार के समान है और हम सभी उस परिवार के सदस्य और परिवार के सदस्यों आपसी प्रेम सहयोग सम्मान और समस्याओं को सामूहिक प्रयास से दूर करने के साथ-साथ हमें दूसरों से सीखने का हुनर भी सीखना चाहिए जब तक हम अपने सामाजिक सदस्यों की समस्या को अपना नहीं मानेंगे तब तक हमारे समाज के आदि से कहीं ज्यादा आबादी मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाएगी जिससे समाज को नुकसान होगा छोटे-छोटे कदमों से ही सही आगे बढ़ेंगे जिससे अपनी बुराइयों और कमजोरियों को धीरे-धीरे सही दूर करेंगे शराब निकम्मे में दहेज अंधविश्वास और स्वास्थ्य पूर्ण जीवन शैली को जड़ से मिटा देंगे अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे शिक्षित बनकर संगठित होकर समाज की हर बुराइयों से लड़ेंगे तब ही समाज में जागृति पैदा होगी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्री कैलाश आदिवासी संभाग जयस संरक्षक श्री मंटू आदिवासी सरपंच जिला अध्यक्ष श्री रमेश आदिवासी  जिला प्रभारी छतरपुर श्री काशीराम आदिवासी श्री हरदास आदिवासी श्री जगदीश आदिवासी श्री गोविंद आदिवासी श्री लोकेंद्र आदिवासी प्रदेश सदस्य श्री अंकुर आदिवासी सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *