वर्ल्ड विजन इंडिया गैर सरकारी संगठन ने निकली जागरूकता रैली
विश्व हाथ धुलाई दिवस पर लोगों को किया जागरूक
नौगांव
नगर में वर्ल्ड विजन इंडिया एक गैर सरकारी संगठन ने महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनिल नामदेव के नेतृत्व में विश्व हाथ धुलाई दिवस परियोजना कार्यालय में मनाया गया। इस मौके पर परियोजना अधिकारी अनिल नामदेव ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए रैली की शुरुआत की। वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रबंधक ल्यूक ने अपनी टीम के साथ एक सप्ताह में नौगांव ब्लॉक सहित जिला के 30 से अधिक गांवों में पहुचकर लोगों को जागरूक किया जाएगा । जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कि लोगों को अपने हाथ धोने ,दैनिक स्वच्छता बनाए रखने एवं अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए जागरूक किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी अनिल नामदेव ने बीमारियों से बचने के लिए हाथ धोने एवं स्वच्छ रहने जैसे के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रबंधक ल्यूक ने दैनिक स्वच्छता बनाए रखने पर बात की परियोजना अधिकारी अनिल नामदेव ने एनजीओ वर्ल्ड विजन इंडिया को वर्ल्ड विजन इंडिया की टीम को आंगनबाड़ियों में उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लिए प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया ।