पीएम किसान के लाभार्थियों के खातों में आज गिरेंगे 2000-2000 रुपये, किस्त का एसएमएस नहीं मिले तो ये करें
नई दिल्ली
पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त आज किसानों के खातों में आएगी। खुद पीएम नरेन्द्र मोदी आज 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों 2000-2000 रुपये की 12वीं किस्त डालेंगे। बता दें 12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए इस किस्त का इंतजार काफी लंबा हो गया। पिछली बार अगस्त-नवंबर की किस्त 9 अगस्त को ही जारी कर दी गई थी।
कृषि मंत्रालय ने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी सोमवार को पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर डीबीटी के माध्यम से पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी 17 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 नामक दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और किसानों और कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, बैंकर और अन्य हितधारक को संबोधित करेंगे।‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री डीबीटी के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की पीएम-किसान नामक महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये राशि की 12 वीं किस्त जारी करेंगे।’’