नशामुक्ति अभियान में प्रदेश में 8 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब जप्त
- 1071 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
- नीमच में 300 किलो डोडाचूरा जप्त, 6 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
भोपाल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार नशा मुक्ति अभियान में रविवार को नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी रही। प्रदेश में 8 हजार 800 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद कर 1071 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये गये। सागर जिले में आज सबसे अधिक 1653 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी, जिसमें 84 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज हुए।
एनडीपीसी एक्ट में 771 किलोग्राम मादक पदार्थ जप्त कर 72 आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज किये गये। नीमच जिले में 300 किलो डोडाचूरा बरामद कर 6 आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये गये।
प्रदेश में आज सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले 411 लोग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 189 लोग तथा सिगरेट एंड टोबेको प्रोहिबिशन एक्ट में 739 लोग के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। पुलिस ने सभी जिलों में नशा कराने वाले अवैध स्थलों की भी सघन जाँच की तथा नशामुक्ति के लिए 1037 जागरूकता कार्यक्रम किये।