September 28, 2024

ईरानियन महिलाओं के सपोर्ट में सामने आकर उर्वशी रौतेला ने कटवाए बाल

0

ईरान में शुरू हुई हिजाब की लड़ाई में अब महिलाओं को दुनियाभर से सपोर्ट मिल रहा है। सोशल मीडिया पर आम लोग जहां वहां की महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज उठाकर वीडियो शेयर कर रहे हैं, तो वहीं सितारे भी इस लड़ाई में शामिल होने से बिलकुल भी पीछे नहीं रहे। प्रियंका चोपड़ा, मंदना करीमी जैसी एक्ट्रेसेज के बाद अब उर्वशी रौतेला ने ईरानियन महिलाओं के लिए आगे बढ़कर अपना सपोर्ट दिखाया है और उनका समर्थन करने के लिए अपने बाल कटवा दिए हैं, जिनकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उर्वशी रौतेला ने ईरानियन महिलाओं का समर्थन करते हुए अपने बालों को कटवाते हुए दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस जमीन पर बैठी हुई अपने बालों को चॉप करवा रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, 'मैं मेरे बाल निकलवा रही हूं'। ईरानी नैतिकता पुलिस द्वारा महसा अमिनी की गिरफ्तारी के बाद और ईरानियन महिलाओं और लड़कियों को, जिनकी इस प्रदर्शन के दौरान जान चली गई और उस 19 साल की उत्तराखंड की रहने वाली अंकिता भंडारी को अपना समर्थन देने के लिए मैंने अपने बालों को कटवा दिया है। उर्वशी ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा, 'ईरानियन सरकार के खिलाफ पूरी दुनियाभर से महिलाएं एक साथ आकर और अपने बालों को कटवाकर प्रोटेस्ट कर रही है। महिलाओं का आदर करें। यह महिला क्रांति का एक प्रतीक है। बालों को महिलाओं की खूबसूरती के रूप में देखा जाता है। अपने बालों को पब्लिकली चॉप करके महिलाओं ने समाज को ये दिखाया है कि वह समाज की परवाह नहीं करते और वह इस बात का निर्णय किसी और को नहीं लेने देंगी कि उन्हें क्या पहनना है, कैसे बर्ताव करना और जीना है'। उर्वशी रौतेला से पहले ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने महिलाओं के समर्थन में सामने आकर उनका सपोर्ट किया था। इसके अलावा सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी महिलाओं के सपोर्ट में सामने आकर एक के बाद एक शरीर से सारे कपड़े उतारती दिखाई दी थी। आपको बता दें कि ईरानियन सरकार ने महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य किया है, जिसको लेकर ये महिलाओं द्वारा प्रोटेस्ट हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *