September 28, 2024

दानापुर के लिए रानीकमलापति से चलेगी छठ स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन

0

भोपाल
 दिवाली और छठ (Chhath Special Superfast train) को लेकर एमपी से बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। सामान्य ट्रेनें फुल हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भोपाल रेल मंडल की तरफ से सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है। दिवाली छठ स्पेशल ट्रेल रानीकमलापति रेलवे स्टेशन से खुलेगी और दानापुर तक जाएगी। रेलवे की तरफ से इसका टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति दीवाली/छठ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से शुरू होगी।

भोपाल रेल मंडल की तरफ से बताया गया है कि गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21, 26 और 31 अक्टूबर को (तीन ट्रिप) रानी कमलापति स्टेशन से 14.20 बजे खुलेगी। यह ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपरु, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी होते हुए दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 22, 27 अक्टूबर और 01 नवंबर 2022 को (तीन ट्रिप) दानापुर स्टेशन से 12.45 बजे खुलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, सिहोरा रोड, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी और होशंगाबाद होते हुए सुबह 09.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

इन गाड़ियों में दो सेकंड एसी, एक थर्ड एसपी, 10 स्लिपर, चार जनरल, एक एसएलआरडी और एक जनरेटर कारसहित कुल 19 कोच होंगे।

इन जगहों पर रुकेगी गाड़ी
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इसके साथ ही रेलवे ने अपील की है कि यात्रीगण कोविड के सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed