भोपाल RPF ने 3 अनाधिकृत टिकट दलालों को पकड़ा, अपराध दर्ज
भोपाल
भोपाल रेल मण्डल द्वारा अनाधिकृत रूप से रेल टिकटों का कारोबार करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आरपीएफ ने 3 अनाधिकृत टिकट दलालों को पकड़ा है। इनसे आरपीएफ ने 84,096 रूपए की 115 ई-टिकट का रिकार्ड बरामद किया हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ द्वारा एम.पी.ऑनलाइन आल इंडिया लीगल सर्विस, शॉप न.06 सुल्तानिया मस्जिद रोड, साजीदा नगर, श्रीदेव आनलाईन शाप नं. 221 जैन नगर गुफा मन्दिर रोड लालघाटी, जावटेक सोल्यूशन शॉप न.6 गुफा मंदिर रोड लालघाटी की जांच की गई। जहां आईआरसीटीसी की व्यक्तिगत 8 यूजर आईडी का इस्तेमाल कर आरक्षित ई- टिकटों को बनाया जा रहा था। इस दौरान 3 सीपीयू सहित 84096.28 रूपये की 115 ई-टिकट का रिकार्ड जब्त किया गया और आरोपियों के विरूद्व विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।
भोपाल रेल मण्डल द्वारा आरपीएफ द्वारा एम.पी.ऑनलाइन आल इंडिया लीगल सर्विस की जांच की गई । इस दौरान 3 सीपीयू सहित 84096.28 रूपये की 115 ई-टिकट का रिकार्ड जब्त किया गया और आरोपियों के विरूद्व विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया।