अनुभवी व्यक्ति हैं खड़गे भारी बहुमत से जीतेंगे – सीएम अशोक गहलोत
जयपुर
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान के बाद कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे भारी बहुमत से जीतेंगे और अनुभवी व्यक्ति हैं। उनको काफी अनुभव रहा है… जो लोग पार्टी छोड़कर गए वह अवसरवादी लोग हैं। उनको (ज्योतिरादित्य सिंधिया को) कम उम्र में मौका मिला है केंद्रीय मंत्री बनने का। जो मौका बाद में मिलता वह पहले मिल गया
वहीं गहलोत ने कहा कि "मेरे गांधी परिवार के संबंध किसी भी विवाद/तर्क से परे हैं और 19 अक्टूबर के बाद भी ऐसे ही रहेंगे।"
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अंतिम परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इस पर दो दिग्गज मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं।
'उदयपुर घोषणापत्र' पर बार-बार हो रही चर्चाओं और हाल ही में संकट में पड़ी राजस्थान की राजनीति पर टिप्पणी करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "इसका जवाब खड़गे जी चुनाव जीतने के बाद ही देंगे।"