फिर झमाझम… दीपावली की खुशियों पर कहीं पानी न फेर दे..?
रायपुर
दीपावली त्यौहार में मुश्किल से सप्ताह भर का समय रह गया है और बारिश है कि जाने का नाम ही नहीं ले रहा। सोमवार को दोपहर बाद अचानक तेज बारिश हो गई और पूरे शहर को तर बतर कर दिया। बारिश के बाद बाजार में सन्नाटा पसर गया। संभावना तो यह भी जताई जा रही है कि दीपावली के एक दो दिन पहले फिर बरस सकते हैं बादल। ऐसे में व्यापारियों के माथे पर पसीना छूटने लगा है जिन्होने दो साल कोरोना के चलते भारी नुकसान उठाया था,इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद में फूल स्टाक मंगा रखा है। हर सेक्टर की यही बात है,अगर-मगर के फेर में यदि बारिश का यही हाल रहा तो बाजार का बंटाधार होना तय है। वैसे भी अब पहले जैसी बात रही नहीं जब महीने-महीने भर कामकाज होता था अब तो मुश्किल से पांच-सात दिन का ही धंधा रह गया है। व्यापारी मना रहे हैं कि अब और बारिश न हो। वहीं देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली की खुशियों पर बारिश कहीं ग्रहण न लगा दे,आम लोग भी चिंतित होने लगे हैं। वैसे भी लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन सूर्यग्रहण ने लगातार तीन दिन के त्यौहार पर ब्रेक लगा ही दिया है।