ग्लोबल समिट के लिए महाराष्ट्र, दिल्ली जाएंगे CM शिवराज
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्योगपतियों से संवाद करने 20 व 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र और दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इसके साथ ही उद्योग की संभावनाओँ को लेकर सीएम की उद्योगपतियों से मुलाकात भी होनी है। सोमवार को इसी को लेकर बैठकें और प्रजेंटेशन सीएम के समक्ष होने वाले हैं।
सीएम शिवराज सोमवार को 20 अक्टूबर को दिल्ली और 21 अक्टूबर को पुणे में उद्योगपतियों के साथ संवाद करेंगे। यह संवाद जनवरी 2023 में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर होगा। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा सीएम करने वाले हैं। इसके साथ ही ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंदौर और भोपाल में इन्वेस्टमेंट रीजन का प्रजेंटेशन देखेंगे और इंडियन ड्रग मैन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन के साथ बल्क ड्रग पार्क की स्थापना को लेकर भी सीएम समीक्षा बैठक करेंगे। इसके पहले उन्होंने राजधानी के नीलबड़ में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में शिरकत की।