November 28, 2024

मध्यप्रदेश में 3 हजार 266 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश पर मंत्रि-परिषद समिति की स्वीकृति

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में निवेश संवर्धन मंत्रि-परिषद समिति की बैठक में 3 हजार 266 करोड़ रूपये से अधिक के 10 प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन संजय शुक्ला और प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे उपस्थित थे।

बैठक में 10 कंपनियों को निवेश संवर्द्धन सहायता स्वीकृति पर मंत्रि-परिषद समिति ने मोहर लगाई। मेसर्स महिमा फायबर्स प्रा.लि. द्वारा ग्राम बलवाड़ी, तहसील धरमपुरी जिला धार में लगभग 372 करोड़ 26 लाख रूपये का, मेसर्स महिमा फायबर्स प्रा.लि. द्वारा ग्राम भीलगाँव तहसील कसरावद जिला खरगोन में लगभग 204 करोड़ 83 लाख रूपये का, मेसर्स एण्डुराफेब प्रा.लि. द्वारा चीराखान तहसील देपालपुर जिला इंदौर में लगभग 145 करोड़ 95 लाख रूपये का, मेसर्स केवलानी एग्रो इंडस्ट्रीज प्रा.लि. द्वारा ग्राम गुलवारा तहसील-जिला कटनी में लगभग 51 करोड़ 10 लाख रूपये का, मेसर्स होलनेस फूड्स प्रा.लि. द्वारा ग्राम छोटा महल्सापुरा, तहसील-जिला देवास में लगभग 37 करोड़ 38 लाख रूपये का, मेसर्स आदिशक्ति राईस मिल प्रा.लि. द्वारा ग्राम उमरिया इसरा तहसील-जिला छिंदवाड़ा में 28 करोड़ 22 लाख रूपये, मेसर्स गुफिक बायोसाइंसेस लिमिटेड द्वारा स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क पीथमपुर, जिला धार में 238 करोड़ 21 लाख रूपये का, मेसर्स एनक्यूब एथिकल्स प्रा.लि. द्वारा स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क पीथमपुर जिला धार में 140 करोड़ का, मेसर्स गुजरात गार्जियन लिमिटेड द्वारा औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर घिरोंगी जिला भिंड में 1500 करोड़ रूपये एवं ट्राइडेंट कंपनी द्वारा 550 करोड़ रूपये का बुदनी में निवेश के लिये मंत्रि-परिषद ने निवेश संवर्धन सहायता के लिये स्वीकृति प्रदान की।

इन 10 कंपनियों द्वारा 3 हजार 266 करोड़ रूपये से भी अधिक निवेश करने पर युवाओं के लिये रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही संबंधित क्षेत्रों का समग्र विकास होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *