November 26, 2024

दिवाली पर 140 करोड़ की राम सेतु-थैंक गॉड में होगी भिंडत

0

इस दिवाली लगातार बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप अक्षय कुमार और अजय देवगन की भिंड़त देखने को मिलेगी। बॉलीवुड के दोनों टॉप स्टार की फिल्में राम सेतु और थैंक गॉड एक ही दिन यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्मों का कुल बजट करीब 140 करोड़ रुपए है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघों तक लाने में सफल होगी। पिछले साल कोरोना की वजह से दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिले थे लेकिन इस बार बॉक्स आफिस पर धमाका होने की उम्मीद जताई जा रही है। पिछले साल आई अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी ने दिवाली पर हंगामा किया था पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श को लगता है कि ये साल और भी शानदार रहने वाला है क्योंकि सिनेमा देखने वालों के लिए सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि लोग निश्चित रूप से फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएंगे और दोनों अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की थैंक गॉड को अच्छा बिजनेस मिलेगा। वास्तव में, पिछले साल कोविड प्रोटोकॉल के कारण केवल 50 प्रतिशत आॅक्यूपेसी थी, फिर भी फिल्म सूर्यवंशी ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ बिजनेस किया था। इस बार बॉक्स आॅफिस का गणित अलग रहेगा और पिछले साल की तुलना में बेहतर होगा। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ थिएटर मालिकों का मानना है तो सुपरस्टार्स की फिल्में एक ही दिन रिलीज होने के कारण दर्शक बंट जाते है और इससे फिल्म के बिजनेस पर प्रभाव पड़ता है। वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन का मानना है कि दर्शकों को अब दिवाली पर कई फिल्मों के रिलीज की आदत हो गई है। आपको बता दें कि इस साल बॉलीवुड के साथ बॉक्स आॅफिस बिजनेस अच्छा नहीं रहा। अक्षय कुमार ने लगातार तीन फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन फ्लॉप दी। इन फिल्मों की वजह से मेकर्स को 400 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद अक्षय ने माइंड गेम खेलते हुए अपनी चौथी फिल्म ‘कटपुतली’ को ओटीटी पर रिलीज किया और फिल्म हिट रही। वहीं, बात अजय देवगन की करें तो इस साल आई उनकी फिल्म रनवे 34 सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म बॉक्स आॅफिस पर अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई। अब दोनों ही स्टार्स की फिल्में राम सेतु और थैंक गॉड रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्में अलग-अलग जोनर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *