September 28, 2024

भाजपा ने नारायणपुर विधायक के कार्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

0

जगदलपुर

भाजपा विधानसभा नारायणपुर के सैकडों कार्यकतार्ओं व पदाधिकरियो ने भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप की अगुवाई में आदिवासियों के आरक्षण मे कटौती व तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती मे जिसमें सामान्य, ओबीसी, एससी आते है उस स्थानीयता को खत्म किये जाने के विरोध मे नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप के भानपुरी स्थित कार्यालय का घेराव किया। तत्पश्चात अजजा वर्ग के 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने व बस्तर सम्भाग मे तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में स्थानीय लोगो को भर्ती मे प्राथमिकता देने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को सौंपा गया।

इस दौरान कश्यप ने कहा कि कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। अगर प्रदेश की भूपेश सरकार सही तरीके से उच्च न्यायालय मे अजजा वर्ग का पक्ष रखी होती तो आज ऐसी स्थिति नहीं होती। उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को उच्च न्यायालय बिलासपुर  मे छत्तीसगढ़ लोकसभा आरक्षण संशोधन अधिनियम 2012 को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की लापरवाही के कारण अपात्र घोषित कर दिया गया है। प्रदेश के जनजाति वर्ग में इस सरकार को लेकर भारी आक्रोश है। इस अवसर पर पूर्व विधायक द्वय  डॉ. सुभाऊ कश्यप, लच्छू राम कश्यप, बस्तर जिला पंचायत अध्यक्षा वेदवती कश्यप, रूपसिंह मंडावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बस्तर  मनीराम कश्यप, जनपद अध्यक्ष बस्तर टिकेश्वरी मंडावी, रुपसाय सलाम, निर्देश दीवान, संतोष बघेल, महेश कश्यप, रामप्रसाद मौर्य, मंगडू नूरेटी, खिलेश्वर कश्यप सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *