September 28, 2024

64 उद्योग से प्रदेश के ओर 75 हजार बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार

0

भोपाल

मध्यप्रदेश में आने वाले समय में 64 निवेशक उद्योग लगाने को तैयार बैठे हैं। साठ हजार करोड़ रुपए का निवेश इन उद्योगपतियों द्वारा किया जाएगा इसमें प्रदेश के 75 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की राह आसान होगी। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के पास जो 64 निवेश प्रस्ताव पहुंचे है उनमें से अधिकांश के दिसंबर अंत तक प्रदेश में निवेश शुरु करने की संभावना है। इससे आईटी, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा, रेडीमेड गारमेंट, सेमी कंडक्टर, वाहन निर्माण, इलेक्ट्रानिक इक्यूपमेंट से जुड़े क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की राह आसान होगी।

दिसंबर तक शुरू होगी दस औद्योगिक इकाई
गुजरात गार्जियन भिंड जिले के मालनपुर-घिरोंगी में पंद्रह सौ करोड़ रुपए का निवेश कर फ्लोट ग्लास बनाने की इकाई शुरु करेगी। इससे पांच सौ युवाओं को रोजगार मिलेगा। ट्राइडेंट समूह सीहोर जिले के बुदनी में 547 करोड़ 84 लाख रुपए का निवेश कर बेडशीट विस्तार परियोजना शुरु करेगी। इससे प्रदेश के  2300 युवाओं को रोजगार मिलेगा। एन्डुराफेब इंदौर जिले की  देपालपुर तहसील के ग्राम चीराखान में 145 करोड़ 95 लाख रुपए खर्च कर इकाई लगाएगी। इससे 807 लोगों को रोजगार मिलेगा। महिला फाइबर्स प्रदेश में दो यूनिट लगाएगी। इसमें एक युनिट धार जिले के ग्राम बलवाड़ी में लगेगी। जिसमें कंपनी 372 करोड़ 26 लाख रुपए का निवेश कर कॉटन यार्न एवं निटेड फ्रेबिक तैयार करेगी और इससे 1245 लोगों को रोजगार मिलेगा।

गुफिक बायोसाइंसेस और एनक्यूब एथिकल्स करेगी पांच सौ करोड़ निवेश
मेसर्स गुफिक बायोसाइंस धार जिले के पीथमपुर स्थित स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क में 238 करोड़ 21 लाख रुपए का निवेश करेगी। इससे 476 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। एनक्यूब एथिकल्स  पीथमपुर में स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क में आॅइन्टमेंट, क्रीम, जेल, लोशन और सॉल्यूशन का निर्माण करने 165 करोड़ रुपए खर्च कर इकाई शुरु करेगी। इससे 170 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *