September 28, 2024

बाल विवाह से मुक्त भारत के लिए जागरूकता अभियान

0

जगदलपुर

चेतना चाइल्ड एण्ड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत पर एक दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। संस्था द्वारा चार ब्लाक में बाल विवाह के प्रति लोगों केसोच और व्यवहार में बदलाव लाने व यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। बाल विवाह जैसे अपराध के खात्मे का सामूहिक शपथ ग्रहण भी किया गया।

चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के परियोजना प्रबंधक इरफान खान ने बताया कि तोकापाल ब्लाक के कोयपाल, केशलूर, नियानार व एरेण्डवाल में जगदलपुर ब्लाक कके चादनी चौक, नगरनार, बाबुसेमरा आडावाल, लोहडीगुड़ा ब्लाक के धाराउर, उसरीबेडा, पारापुर व डोंगरीगुडा, बस्तर के बड़े चोकवा में संस्था के सदस्यों ने गांव के सरपंच, मितानीन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि बाल विवाह सिर्फ सामाजिक बुराई ही नहीं है, बल्कि तथा-कथित विवाह केनाम पर मासूम बच्चियों के साथ होने वाला बलात्कार व यौन हिंसा, जैसा घिनौना अपराध है। रैली निकालकर लोगों को बाल विवाह मुक्त भारत के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *