September 27, 2024

सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,500 से ऊपर; शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी और एक्सिस बैंक टॉप पर

0

नई दिल्ली
भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक 19 अक्टूबर को सकारात्मक नोट पर खुले। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेज कारोबार देखा गया और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूती आई। पहले सत्र में सेंसेक्स 330 अंक या 0.56 फीसद ऊपर 59,290 पर और निफ्टी 87 अंक या 17574 पर था। आपको बता दें कि मंगलवार को बीएसइ सेंसेक्स 549 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,960 अंक पर और एनएसइ निफ्टी 175 अंक या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,486 अंक पर बंद हुआ।

आज कैसा है बाजार का हाल
वॉल स्ट्रीट रैली से बढ़त लेते हुए भारतीय शेयर बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में वित्त और ऑटो सेक्टर लाभ में थे, जबकि आईटी और मीडिया में मंदी रही। शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों ने जबरदस्त छलांग लगाई। शुरुआती सत्र में लगभग 1322 शेयरों में तेजी आई है, 567 शेयरों में गिरावट आई है और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *