November 15, 2024

Deoria में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, ‘यूपी में सौहार्द बिगाड़ने वालों का जीना हराम कर देगी पुलिस’

0

देवरिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 18 अक्टूबर को देवरिया (Deoria) पहुंचे। यहां तीन दिवसीय विराट मेले का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने जनता को 477 करोड़ रुपए की सौगत भी दी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जो भी समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा और महिलाओं के लिए खतरा बनेगा, हमारी पुलिस उसका जीना हराम कर देगी।'
 
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 18 अक्टूबर को देवरिया पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पहुंचे थे। यहां उन्होंने जन संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भूतपूर्व मंत्री स्व. रविंद्र किशोर शाही की 40वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक जोन किसान मेला एवं श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने मंच से बोलते हुए कहा, यहां मेला का आयोजन किया गया है। इसमें किसानों को तकनीकी खेती करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिससे वे अच्छी पैदावार कर मुनाफा कमा सकेंगे।
 
तो वहीं, कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था और मजबूत हुई है। अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति से प्रदेश में सुरक्षा का माहौल बना है। प्रदेश में सौहार्द और महिला सुरक्षा पर कोई भी खतरा बनेगा तो हमारी पुलिस उसका जीना हराम कर देगी।' इस दौरान बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप देख रहे होंगे कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति है। मैं फिर से कहता हूं कि अराध और अपराधियों के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed