November 25, 2024

सिविल लाइन टी आई ने बच्चों की खुशियो पर ग्रहण नही लगने दिए थाने में ही केक काटकर मनबाया जन्म दिन

0

रीवा
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करहिया की है जहां लगभग दर्जन भर बच्चे जन्म दिन मनाने गए थे, शायद उन्हें यह नही पता था कि उनकी जन्म दिन की खुशियो पर ग्रहण लग जायेगा मगर  कुछ पल के लिए ग्रहण जरूर लगा था मगर उसके बाद टीआई सिविल लाइन ने उनकी खुशी पर ग्रहण नही लगने दिए सिविल लाइन थाने में ही केक कटवा कर युवाओ का जन्म दिन मनबाया सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताये की पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के द्वरा निर्देशित किया गया था कि करहिया रोड में कुछ लड़के सड़क पर गाड़ी लगाकर आबागमन वाधित किए हुए है पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल ही सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने थाने  का बल भेजकर सभी लड़को को सिविल लाइन थाना में मगवा लिए जिनमे से कुछ लड़के नावालिग बताये गए है हालांकि की सभी युवा लड़को का केक काट कर जन्म दिन थाना में ही मनाकर उनके 4 की संख्या में टू व्हीलर वाहन में चालानी कार्यवाही की गई है और थाने लाये गए सभी लड़को के परिजनों को थाना में बुलबाकर उनके परिजनों को समझाइस देते हुए सभी को जाने दिया गया है। थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने आम जन एवं युवा  से अपील किए है कि सभी माता पिता गार्जियन अपने बच्चों का ध्यान रखे क्योकि आपकी छोटी से गलती आपके बच्चे का भविष्य अंधकार में डाल सकती है । क्योंकि युवा जादा तर नशे की गिरफ्त में है हमे अपने भविष्य समाज को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *