MCD Delimitation: दिल्ली में परिसीमन हुआ पूरा, वार्डों की संख्या घटकर हुई 250, जल्द हो सकते हैं चुनाव
नई दिल्ली
दिल्ली में नगर निगम चुनाव से पहले वार्डों के परिसीमन का काम पूरा हो गया है। इस परिसीमन का काम पूरा होने के साथ ही दिल्ली में अब नग निगम चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है। परिसीमन का काम पूरा होने के बाद केंद्र सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब दिल्ली नगर निगम में कुल वार्डों की संख्या 250 हो गई है। इससे पहले तीन नगर निगमों में दिल्ली में कुल 271 वार्ड थे।
नए परिसीमन के बाद अब दिल्ली में 42 वार्ड अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं, इन वार्डों में भी परिसीमन का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही दिल्ली का राज्य चुनाव आयोग महिलाओं और अनुसूचित जाति की सीटों को चिन्हित करने के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के नोटिस के बाद चुनाव आयोग आने वाले दिनों में चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
बता दें कि पहले नगर निगम में 250 वार्डों के परिसीमन को लेकर लोगों से सुझाव एवं उनकी आपत्तियां मांगी गई थीं। जिसके बाद डीलिमिटेशन का काम किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हर वार्ड के लिए एक अधिकारी को नियुक्त किया गया था। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पोलिंग, काउंटिंग और चुनाव अधिकारियों की तैनाती का काम भी शुरू हो गया है। जिस तरह से चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है माना जा रहा है कि इसी साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में दिल्ली नगर निगम का चुनाव हो सकता है।
परिसीमन के बाद जिस तरह से सीटों की संख्या में कमी हुई है उसके बाद अब मेयर सिर्फ सदन की अध्यक्षता कर सकता है। मेयर इन काउंसिल के प्रावधान को खत्म कर दिया गया है। अब मेयर के पास किसी भी तरह का कोई वित्तीय अधिकार नहीं होगा। अब यह अधिकार कमिश्नर के पास होगा। सदन के पास बजट पास करने का अधिकार होगा लेकिन इसकी अध्यक्षता मेयर करेंगे। बजट में कितना पैसा खर्च करना है, कितना आवंटन करना है, यह सब अधिकार कमिश्नर को दिए गए हैं।