मांडू में गुलाबी रंग का सीताफल बना चर्चा का विषय
मांडू
मांडू में इन दिनों यहां के प्रसिद्ध सीताफल की बहार है और दूर-दूर से लोग सीताफल खरीदने आ रहे हैं। आमतौर पर सीताफल का रंग ऊपर से हरा और अंदर से सफेद होता है, पर बाजार में एक टोकरी में ऊपर से जामुनी रंग और अंदर से सफेद और गुलाबी कलर का सीताफल देखकर लोग दंग रह गए। यह आमजन में चर्चा का विषय रहा।
मगन बाबर ने बताया कि मेरे बगीचे में एक पेड़ पर कुछ सीताफल इस तरह के हैं। आमतौर पर सीताफल खराब होने पर काला होकर कड़क हो जाता है, लेकिन यह सीताफल आम सीताफल के जैसा है। अंदर से खोलने पर स्वादिष्ट और मीठा निकल रहा है। मैंने भी अब तक इस तरह का फल नहीं देखा। लोगों का कहना था कि उन्होंने पहली बार इस तरह के रंग का सीताफल देखा है।