उत्तर कोरिया ने 2018 सैन्य समझौते का किया उल्लंघन, दक्षिण कोरिया ने लताड़ा
नई दिल्ली
उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया की आलोचना की है। बता दें कि उत्तर कोरिया ने समुद्री "बफर ज़ोन" को टारगेट करने के लिए अपने पूर्वी और पश्चिमी तटों से पानी में एक तोपखाना बैराज लगाया है। ये समुद्री बफर जोन 2018 के सैन्य समझौते के तहत दो देशों की बीच के तनाव को कम करने के लिए स्थापित किया गया था।
उत्तर कोरिया ने किया 2018 समझौते का उल्लंघन
प्योंगयांग ने हाल के हफ्तों में मिसाइल लॉन्च और सैन्य अभ्यास में तेजी की है। सियोल और वाशिंगटन के मुताबिक, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन अपने देश का सातवां परमाणु परिक्षण करने के करीब हैं। योनहाप के अनुसार, दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (JCS) ने इसे 2018 के समझौते का उल्लंघन बताया है।