राजनितिक द्वेषवश ईडी की कार्यवाही की जायेगी तो उसे बेकनाब किया जाएगा : डॉ. शिल्पा देवांगन
कोंडागांव
जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता डॉ. शिल्पा देवांगन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी ने भ्रष्टाचार मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्थानीय विधायक व पीसीसी प्रमुख मोहन मारकम से इस्तीफे की मांग की है, जिसे लेकर उन्होने कहा कि ईडी एक केंद्रीय एजेन्सी है, ईडी की विधि सम्मत कार्यवाही का हम समर्थन करते हैं। परन्तु राजनितिक द्वेषवश ईडी की कार्यवाही की जायेगी तो लोकतान्त्रिक ढंग से उसे बेकनाब किया जाएगा। कोई गलत है, किसी ने गलत किया है उस पर कार्यवाही हो लेकिन जबरदस्ती तथ्यों को गलत ढंग से प्रस्तुत कर छग. सरकार की छवि को धूमिल करने का यदि षड?ंत्र किया जाएगा तो उसका जवाब भी दिया जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के पास कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनहित मुद्दे पर से लड़ाई के लिए कोई विषय नहीं है, इसीलिए केंद्रीय एजेंसियों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी की कार्यवाही गैर भाजपा शासित राज्यों पर ही क्यों की जा रही है? जबकि अन्य प्रदेशों जो कि भाजपा शासित हैं, वहां किसी भी भाजपाई नेता पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है?