जब मुख्यमंत्री ने किया किसान को सैल्यूट, गांव के विकास की चिंता करने वाले किसान का जताया आभार
रायपुर
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोनारगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की प्रदेश के किसानों के प्रति मान और सम्मान जताने के तरीके ने लोगों का एक बार फिर दिल जीत लिया। किसान के गांव के प्रति विकास के नजरिए को देखकर मुख्यमंत्री ने किसान को ससम्मान सेल्यूट किया। साथ ही गांव के विकास की चिंता करने के लिए उनका आभार भी जताया। दरअसल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोनारगढ़ में ग्राम अजुर्नी के किसान श्री राम कुमार बंजारे ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि गांव में गौठान स्वीकृत नहीं हुआ है। गांव में गौठान के बन जाने से गांव के लोगों का विकास होगा, साथ ही महिलाओं को भी रोजगार के नए साधन मिलेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किसान श्री राम कुमार की गांव के लोगों के विकास की चिंता करने वाली बातों को सुनकर
उनकी प्रशंसा की। साथ ही ससम्मान उनको सैल्यूट भी किया। किसान के प्रति आदर और सम्मान देखकर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल लोगों ने तालियों के साथ मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया। कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्राम अजुर्नी में गौठान स्वीकृत करने और शासकीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।