September 27, 2024

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शामिल हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री क्षेत्रवासियों को दी करोड़ों की सौगात

0
  • जन सेवा शिविर में घर बैठे हो रहा आम जनता का हर काम : मंत्री राजपूत

भोपाल

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर जिले के ग्राम पीपरा, भैंसा, बिचपुरी, सीहोरा में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल होकर क्षेत्रवासियों की समस्याएँ सुनी तथा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू होने से अब ग्राम वासियों के घर बैठे सब काम हो रहे हैं। आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं के कार्य अब गाँव में ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में सरकार द्वारा करवाये जा रहे हैं। इसके लिये अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

शिविर लगा कर की जा रही जन सेवा

परिवहन मंत्री राजपूत ने बताया कि जन सेवा के तहत ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण शिविर लगा कर किया जा रहा है। गाँव में 2 बार शिविर लगाये जा रहे हैं। प्रथम शिविर में अधिकारी-कर्मचारी ग्राम वासियों से आवेदन लेते हैं तथा दूसरे शिविर में काम करके देते हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं है। हर गाँव में विकास कार्य चल रहे हैं। नल जल योजना से एक वर्ष के भीतर पूरी विधानसभा के हर गाँव में हर घर में पाइप लाइन द्वारा पानी पहुँचेगा। पानी की समस्या से हमारे क्षेत्र की माता-बहनें परेशान थी, लेकिन अब नल जल योजना म से आपकी यह परेशानी खत्म होने वाली है।

छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण

मंत्री राजपूत द्वारा ग्राम पीपरा भैंसा, बिचपुरी,सीहोरा में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि-पूजन किया, जिसमें मंगल भवन, रोड निर्माण और अस्पताल भवन जैसे बड़े कार्य शामिल रहे। ग्राम भैंसा में स्कूल की छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की।

ग्राम पिपरा सरपंच रोहित शाह, सर्वचंद्रभान सिंह, प्रकाश दुबे, नारायण सिंह लोधी, जगदीश अहिरवार, राजकुमार सिंह, कमल सिंह, हरिनारायण, रोहित पटेल, राहुल प्रजापति, मुकेश सेन, राधेश्याम लोधी, श्याम पटेल, अरविंद सिंह, बाबू पटेल, कमल सेन, प्रमोद पटेरिया, मंडल अध्यक्ष कमलेश पटेल, सरपंच जगदीश साहू, बबलू पटेल, मनोज, सतीश पटेल, सरपंच प्रकाश रानी रामजी पटेल, महेंद्र प्रताप, बलराम साहू सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *