September 27, 2024

मालवा-निमाड़ में 21 फीसदी ज्यादा बिजली आपूर्ति

0
  • वित्तीय वर्ष में अब तक 1356 करोड़ यूनिट बिजली वितरित

भोपाल

राज्य शासन के निर्देशानुसार मालवा-निमाड़ में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण कर रही है। कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए दैनिक 10 घंटे एवं अन्य सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे बिजली वितरित की जा रही है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान गत वर्ष के इन्ही दिनों की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा बिजली वितरित की गई है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान एक अप्रैल से 18 अक्टूबर 2022 तक कंपनी क्षेत्र में कुल 1356 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हो चुका है। इसी अवधि में गत वर्ष 1231 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार आपूर्ति सुधार पर सतत ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी स्तर पर प्रतिदिन 500 उपभोक्ताओं से फोन पर फीडबैक भी लिया जा रहा है। तोमर ने बताया कि कंपनी स्तर पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान 6.53 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण किया गया, यह पिछले वर्ष 18 अक्टूबर की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा है। तोमर ने बताया कि वर्तमान में आबादी क्षेत्रों में दीपोत्सव का त्योहार का माहौल प्रारंभ होने से घरेलू, बाजार क्षेत्र की मांग बढ़ी है। साथ ही रबी का सीजन भी प्रारंभ होने से सिंचाई के लिए बिजली मांग भी पहले की तुलना में ज्यादा होने से कुल बिजली की मांग 21 फीसदी बढ़ गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *